FAQs

कोर्स में विभिन चिन्हों का प्रयोग किया गया है। इनके अर्थ आगे दिए गए हैं।

ऑनलाइन सत्र में:

विडीओ
अभ्यास वाला पृष्ठ
अभ्यास सवाल (इनका जवाब दिए बिना आप कोर्स में आगे नहीं बढ़ पाएँगे)
💡 सोचने के लिए सवाल (इनका जवाब सोचे बिना आप का जीवन अधूरा रह जाएगा)
जानकारी वाला पृष्ठ

ऑफ़्लाइन सत्र में:

"पाठ्यपुस्तक से जुड़ाव व अन्य शिक्षण संसाधन" के कार्य
वैचारिक विस्तार / व्हाट्सएप्प पर चर्चा
खुद करने की बारी / असायन्मेंट
"मेरी सपोर्टिव सुपरविजन डायरी" के सवाल